Monday, 19 December 2016

Latest Current Affairs or GK in Hindi 18 December 2016 for Upcoming Exams



1. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) को 2015 के लिए ‘इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार’ प्रदान किया।

2. चीन ने उत्तरी ध्रुव के पास पूरी तरह से अपने अधिकार वाला एक उपग्रह ग्राउंड स्टेशन स्थापित किया है। यह उसका पहला विदेशी स्टेशन है।

3. नये महासंघ के गठन के बाद भारत की अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी में वापसी के बाद खेल की विश्व संचालन संस्था एआईबीए ने देश को फरवरी में 71वें कमिशन्स मीटिंग के मेजबान के रूप में चुना है।

4. असम सरकार ने ‘माजुली में जलवायु अनुरूप विकास के लिए सतत कार्रवाई’ (पवित्र, माजुली) की शुरुआत की है जिससे 2020 तक माजुली नदी द्वीप को देश का पहला कार्बन न्यूट्रल जिला बनाया जा सके |

5. इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली 1,000 से अधिक रन और एक कैलेंडर वर्ष में 30 से अधिक विकेट लेने वाले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरे खिलाड़ी बने।

6. विजय कुमार शर्मा ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन का पद संभाला।

7. भारतीय सेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के बीच 14 दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘एकुवेरिन 2016’ के सातवें संस्करण का शुभारंभ मालदीव में काद्धू, लम्मु अटोल में शुरू हुआ। यह अभ्यास 28 दिसंबर को समाप्त होगा।

8. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) द्वारा भारतीय नौसेना के आठ लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी (एलसीयू) एल -58 का कोलकाता, पश्चिम बंगाल मे अनावरण किया गया |

9. राजस्थान सरकार ने तमिलनाडु सरकार की अम्मा कैंटीन के साथ तर्ज पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ते मूल्य पर अच्छा भोजन उपलब्ध कराने के लिए ‘अन्नपूर्णा रसोई योजना’ शुरू किया।

10. राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने एसोचेम (एएसएसओसीएचएएम), श्री फाउंडेशन और टाइम्‍स समूह द्वारा आयोजित नौंवे विश्‍व मानवता समागम, शक्ति और अध्‍यामिकता का नई दिल्‍ली में उद्घाटन किया।

0 comments:

Post a Comment